• भारत सरकारGovernment Of India
  • उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालयMINISTRY OF CONSUMER AFFAIRS, FOOD & PUBLIC DISTRIBUTION
होम संगठन और इकाइयां विभाग एकीकृत वित्त बजट

बजट


  • खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग एवं उपभोक्‍ता मामले विभाग के लिए बजट संबंधी कार्य

 

दोनों विभागों के बजट प्रस्‍ताव आऊटकम बजट और प्रदर्शन बजट की जांच करने/सौंपने/तैयारी को देखने का कार्यों में अन्‍य बातों के साथ-साथ निम्‍नलिखित शामिल होगी:

  1. यह सुनिश्चित करना कि बजट को तैयार करने की समय-सीमा को मंत्रालय द्वारा पालन किया जाता है और वित्त मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार जारी किया जाता है।
  2. वित्त मंत्रालय को भेजने से पूर्व बजट प्रस्‍तावों की पूर्ण रूप से जांच करना।
  3. संस्‍वीकृत अनुदान खर्च की प्रगति की जांच करना एवं देखरेख करना।
  4. अनुपूरक अनुदान मांगों के लिए प्रस्‍तावों की जांच करना।

उपभोक्‍ता मामले विभाग की वित्तीय प्रबंधन दायित्‍व शामिल किए गए रिपोर्ट के तहत इस अवधि के दौरान निभाये/निर्वहन किए गए कर्तव्‍य और उत्तरदायित्‍व के साथ –साथ निम्‍नलिखित कार्यों के मदों की जांच करना और,

  1. प्रचार/सी.डब्‍ल्‍यू.एफ./बी.आई.एस./एल.एम./सी.पी.यू./आई.टी. डेस्‍क और एन.टी.एच. के लिए राष्‍ट्रीय/राज्‍य स्‍तर के स्‍कीमों, परियोजना इत्‍यादि के लिए प्राप्‍त योजनागत बजट पर सम्मिलित खर्च के लिए प्रस्‍ताव आमंत्रित किए जाते हैं।
  2. सी.डब्‍ल्‍यू.एफ. द्वारा निधिबद्ध परियोजना और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को दालों के आयात में हुई हानि को पूरा करने के लिए राज सहायता प्रदान करने हेतु कार्यान्वित करने के लिए गैर-योजनागत बजट पर सम्मिलित बजट के लिए प्रस्‍ताव आमंत्रित किए जाते हैं।
  3. इसके प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य कर रहे अनुभागों, विभागों और संगठनों के अधिकारियों का विदेश में प्रतिनियुक्ति का प्रस्‍ताव।
  4. आंतरिक/सांविधिक लेखा, सीएजी पारस से संबंधित मामले
  5. बजट संबंधी मामलों में प्राप्‍त प्रस्‍ताव जैसे कि संशोधित व्‍यय, बजटीय व्‍यय, अनुपूरक अनुदान, पुनर्संयोजन, विस्‍तृत अनुदान मांगों, आऊटकम बजट, संसदीय स्‍थायी समिति के जवाब/वार्षिक रिपोर्ट हेतु सामग्री, वित्त मंत्रालय के तिमाही रिटर्नों।
  6. 12वीं योजना के दौरान चालू योजनाओं को जारी रखने के लिए ई/एफसी/एस.एफ.सी. प्रस्‍ताव।
  7. बी.आई.एस. योजनागत स्‍कीमों के लिए संचालन समिति और बी.आई.एस. की इसी/एफ.सी. की बैठकों कार्यसूची की मदों पर टिप्‍पणियां।
  8. बी.आई.एस. और एन.टी.एच. में विशिष्‍ट श्रेणियों के पदों के उच्‍चतर स्‍केल की मंजूरी, पदों के सृजन/क्रामिकता/बदलाव/पुन:बदलाव
  9. नीतिगत मामलों में वित्‍तीय सलाह
  10. यह सुनिश्चित करना कि सभी वित्‍तीय प्रस्‍ताव वित्त मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करता है।
  11. बजट प्रभाग से संबंधित आर.टी.आई. संबंधी मामले।