उपभोक्ता मामले विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत दो विभागों में से एक है। देश में बुनियादी उपभोक्ता आंदोलन को गति देने के लिए एक विशिष्ट विभाग की आवश्यकता के दृष्टिकोण से, जून 1997 में इसे एक अलग विभाग के रूप में गठित किया गया था।
हेल्पलाइन
(उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित)
टोल फ्री नंबर
1800-11-4000एसएमएस नंबर
8130009809आप अपनी शिकायतों में भी लॉग इन कर सकते हैं- http://www.consumerhelpline.gov.in