• भारत सरकारGovernment Of India
  • उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालयMINISTRY OF CONSUMER AFFAIRS, FOOD & PUBLIC DISTRIBUTION
होम संगठन और इकाइयां विभाग राष्‍ट्रीय परीक्षण शाला

राष्‍ट्रीय परीक्षण शाला


राष्‍ट्रीय परीक्षण शाला

राष्‍ट्रीय परीक्षण शाला (एन.टी.एच.), उपभोक्‍ता मामले विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक अधीनस्‍थ कार्यालय है जो कि देश का एक अग्रणी संस्‍थान है जिसे वर्ष 1912 में अलीपुर, कोलकाता में तत्‍कालीन रेलवे बोर्ड के तहत स्‍थापित किया गया था और तब से यह परीक्षण गुणत्ता मूल्‍यांकन के क्षेत्र में राष्‍ट्रीय महत्‍व के प्रयोगशाला के रूप में विकसित हुआ है और दवाओं, हथियारों और जखीरों को छोड़कर सभी प्रकार के औद्योगिक और उपभोक्‍ता उत्‍पादों को राष्‍ट्रीय/अंतर्राष्‍ट्रीय या उपभोक्‍ता मानकों या विनिर्देश के अनुरूप उत्‍पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करता है। यह स्‍वेदशी उद्योगों के विकास में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है और औद्योगिक अनुसंधान और कठोर गुणत्ता नियंत्रण के तहत तैयार उत्‍पादों के निर्माण के बीच एक महत्‍वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है। राष्‍ट्रीय, परीक्षण शाला का मुख्‍यालय कोलकाता में कोलकाता, मुंबई, चेन्‍नई, गाजियाबाद, जयपुर और गुवाहाटभ्‍ में इसके 6 क्षेत्रीय कार्यालयों का नेटवर्क है।

रार्ष्‍टीय परीक्ष्‍ज्ञण शाला विभिन्‍न कार्यकलापों में सम्मिलित हैं जो नीचे दिया गया है:-

  1. राष्‍ट्रीय आंतरिक मानकों के अनुरूप दवा और हथियार और गोला-बारुद को छोड़कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी की व्‍यावहारिक रूप से सभी शाखाओं में सामानों, उत्‍पादों उपकरणों के मॉड्यूलों प्रणाली एवं उप-प्रणाली का परीक्षण एक मूल्‍यांकन
  2. विद्युत एवं गैर विद्युत मापन के क्षेत्र में अंशांकन के बदले में उपयुक्‍त संदर्भ मानकों का राष्‍ट्रीय मानकों के लिए अनुक्रमणीयता।
  3. उपभोक्‍ता के परिसरों में ऑन-लाइन परीक्षण एवं अंशांकन
  4. वेल्‍डरों के प्रमाणन और परीक्षण के लिए केन्‍द्रीय प्राधिकारी की योजना के तहत वेल्‍डरों का परीक्षण एवं प्रमाणन।
  5. निर्यात प्रोत्‍साहन और आयात प्रतिस्‍थापन हेतु स्‍वदेशी उत्‍पादों को विकसित करने के अलावा उद्योगों को उनके गुणत्ता आश्‍वासन कार्यक्रम में उनकी सहायता करना।
  6. राष्‍ट्रीय मानक निर्धारण में भारतीय मानक ब्‍यूरो की सहायता करना।
  7. परीक्षण इंजीनियंरिंग में अनुसंधान एवं विकास कार्य का उद्योगों एवं उपभोक्‍ता संगठनों की सहायता करना।
  8. राष्‍ट्रीय प्रयोगशाला परीक्षण, अंशांकन प्रत्‍यायन बोर्ड (एन..ए.बी.एल.) को देश में प्रयोगशालाओं के परीक्षण एवं अंशांकन के प्रत्‍यायन में सहायता करना।

8 (क) विभिन्‍न मानकों के अनुरूप गुणता अनुपालन के संदर्भ में विवादस्‍पाट नमूनों की मध्‍यस्‍सथ्‍ज्ञता के लिए राष्‍ट्रीय परीक्षण शाखाल का एक स्‍वतंत्र निर्देश प्रयोगशाला के रूप में भी जोड़ा गया है।

  1. प्रौद्योगिकी के निम्‍नलिखित क्षेत्रों में विभिन्‍न उद्योगों प्रयोक्‍ता संगठनों और पेशेवर संस्‍थान के वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों और तकनीशियनों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है:-
  • रसायन
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • गैर-विनाशकारी
  • माप विज्ञान और अंशांकन
  • रबड़ प्‍लास्टिक और वस्‍त्र

 

  1. निम्नलिखित क्षेत्रों में विशेष रूप से उद्योगों को परामर्श प्रदान करता है:
     
  • परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं की स्थापना
  • आयात प्रतिस्थापन
  • असफलता विश्लेषण
  • गुणवत्ता उन्नयन
  • परीक्षण और अंशांकन विधियों का विकास
  • सिविल निर्माण के लिए शक्ति, सेवाक्षमता और स्थायित्व
  • रेडियो-ग्राफिक छवियों की ग्रेडिंग।
     

निम्नलिखित पर कार्रवाई के लिए विभाग का एन.टी.एच प्रभाग उत्तरदायी है:
 

  • एन.टी.एच. के नीतिगत मामले।
  • एन.टी.एच. की कार्यकारी समिति से संबंधित मामले।
  • पंचवर्षीय योजनाओं और वार्षिक योजनाओं संबंधी प्रस्ताव।
  • सभी पदों के लिए भर्ती नियमों का निर्धारण / संशोधन।
  • एनटीएच से संबंधित लेखापरीक्षा पैरा।
  • महानिदेशक, एन.टी.एच के अधिकार से बाहर सभी शेष स्थापना संबंधी मामले।
  • एनटीएच में पदों का सृजन।
  • डीजी (एनटीएच) की भर्ती
  • अधिकारियों की भर्ती / पदोन्नति।
  • योजनागत स्कीमों के कार्यान्वयन के लिए निधियां जारी करना।

 

नेशनल टेस्ट हाउस (एनटीएच) की वेबसाइट पर जाएं